शिलॉन्ग, अगस्त 13 -- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मेघालय फ्रंटियर ने राज्य पुलिस और 200 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के माजेरसोरा-हथिनाला वन क्षेत्र में एक हाई-इंटेंसिटी वाला संयुक्त तलाशी ऑपरेशन शुरू किया है। यह अभियान बागली क्षेत्र में बांग्लादेशी असामाजिक तत्वों की पुष्ट घुसपैठ के बाद शुरू किया गया। BSF के अनुसार, 8 अगस्त को हथियारबंद आठ से नौ घुसपैठियों का एक गिरोह अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आया और रोंगडांगाई गांव में एक नागरिक को चाकू मारकर घायल कर दिया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और एक ग्रामीण का अपहरण करने का प्रयास किया। 9 से 11 अगस्त के बीच BSF और मेघालय पुलिस की तेज और व्यापक कार्रवाई में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तलाशी में एक बांग्लादेश पुलिस का पहचान पत्र, वायरलेस सेट...