डोडा, जून 14 -- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने राज्य की नेशनल कांफ्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। अपने फैसले को मलिक ने राज्य के लोगों के हित में बताया और कहा कि राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है। अपनी पोस्ट में विधायक ने लिखा, 'मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, सरकार गठबंधन में NC (नेशनल कॉन्फ्रेंस) को दिया अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।' इसके बाद की अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल जी ने 49 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वे लोगों की उस ...