नई दिल्ली, अगस्त 25 -- अगर आप महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चलाते हैं, तो अब सफर और भी किफायती होने वाला है। जी हां, क्योंकि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 22 अगस्त 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल को तीन बड़े हाईवेज पर टोल टैक्स से पूरी तरह छूट मिल जाएगी। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि किन-किन रास्तों पर फ्री टोल रहेगा? यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंतकिन-किन रास्तों पर मिलेगा फ्री टोल? 1- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2- मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे 3- अटल सेतु (मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक) इन रूट्स पर EV मालिकों को अब एक भी पैसा टोल में नहीं देना होगा। खासकर अटल सेतु, जहां टोल चार्ज काफी महंगा है, वहां EV यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।कौन-कौन से EV होंगे टोल फ्री? इस लिस्ट में प्राइवेट...