नई दिल्ली, जुलाई 27 -- हरियाणा सरकार (Haryana Government) एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त कदम उठाने जा रही है। अब 15 लाख रुपये से 40 लाख रुपये तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15% तक की सब्सिडी वापस लाने की तैयारी है। इससे महिंद्रा BE6 (Mahindra BE6), XEV 9e, टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier.EV) और MG विंडसर प्रो (MG Windsor Pro) जैसी शानदार गाड़ियां 4.5 लाख रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 5 कारें देती हैं 30 km से ज्यादा का माइलेज, कीमत Rs.5.74 लाख से शुरूक्या है नया प्रस्ताव? हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि EV सब्सिडी का फायदा केवल महंगे (40 लाख+) वाहनों तक सीमित नहीं होना चा...