लखनऊ, दिसम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। इस बार के रबी सीजन में प्रदेश के 21 हजार ग्राम पंचायतों किसान पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी जो आगामी 29 दिसम्बर को समाप्त होंगी। इस संबंध में रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी, किसान पाठशाला की समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 12 दिसंबर को बाराबंकी के ग्राम-दौलतपुर में आयोजित किसान पाठशाला में दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करना था। कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के कारण यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, अतः हम सभी का दायित्व है कि इसका आयोजन प्रदेश भर में सही ढंग से किया जाए। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश की 21,000 ग्राम पंचायतों में कराने के लिए समस्त जिले...