नई दिल्ली, जून 20 -- Oswal Pumps Listing: ओसवाल पम्प्स लिमिटेड की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। कंपनी की एनएसई में लिस्टिंग 3.2 प्रतिशत के प्रीमियम पर 634 रुपये में हुई है। वहीं, बीएसई में यह स्टॉक 2.9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 632 रुपये पर लिस्ट हुआ है। Oswal Pumps के आईपीओ का इश्यू प्राइस 614 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, यह मेनबोर्ड आईपीओ 13 जून को खुल गया था। निवेशकों के पास 17 जून तक दांव लगाने का मौका था। लिस्टिंग के बाद Oswal Pumps के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक बीएसई में 10.42 मिनट पर 4.13 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 640 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। इससे पहले यह स्टॉक 649.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस बैंड Rs.700 से Rs.740 सेट, GMP ने किया गदगद13...