रांची, दिसम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के अस्थायी कर्मियों का अनुबंध इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगा। जनवरी से अस्थायी कर्मियों के लिए नया अनुबंध होगा। इसके बाद ही प्लांटों में प्रवेश के लिए उन्हें गेट पास जारी किया जाएगा। अभी तक 1350 अस्थायी कर्मियों का अनुबंध समाप्त किया गया है। इन्हें जो गेट पास जारी किया था, उसकी अवधि भी समाप्त हो गयी है। वर्तमान में अधिकतर अस्थायी कर्मी निगम मुख्यालय समेत प्लांटों में बिना पास के ही प्रवेश कर रहे हैं। एचईसी में वर्षों से अस्थायीकर्मी के रूप में कार्यरत मृत कर्मचारी के आश्रित, एचईसी के आईटीआई, सीटीआई का प्रशिक्षण लेने वाले वाले शामिल हैं। सभी अस्थायी और सप्लाई श्रमिकों को आउटसोर्स कंपनी के अधीन करने के खिलाफ श्रमिकों का आंदोलन शुरू हो गया है। श्रमिक बोले- श्रमिक व्यवस्था के तहत ही काम करे...