देहरादून, अक्टूबर 23 -- अपने फैसलों के लिए देश भर में सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पीछे कर दिया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू काफी पीछे हैं। फेसबुक पर धामी के 10 मिलियन फॉलोअर्स बन चुके है। जबकि योगी के 9.6 मिलियन और सुक्खू के 1.75 लाख हैं। उत्तराखंड में फेसबुक पर मुख्यमंत्री धामी के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत के 23 लाख और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के 22 लाख से फालोअर्स है। निशंक, धन सिंह रावत के 15 लाख, सौरभ बहुगुणा के 12 लाख, मदन कौशिक के 10 लाख, गणेश जोशी के 7.48 लाख फालोअर्स हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को CM धामी का बड़ा तोहफा, दी इतनी योजनाओं की सौगात यह भी पढ़ें- 40 मिनट तक बरसाए पत्थर, शिमला के धामी में खून से भद्रकाली का तिलक- VIDEO...