नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक अशोक बिल्डकॉम लिमिटेड (Ashoka Buildcon Ltd) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 499.95 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर से मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है। बता दें, शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर अशोक बिल्डकॉम के शेयरों का भाव 0.55 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 182.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी को इलेक्ट्रिक ट्रैक सिस्टम को अपग्रेड करने का काम मिला है। इसमें डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग, कमिशनिंग का काम है। मौजूदा समय में 1x25 किलोवाट का सिस्टम है। जिसे अपग्रेड करके 2x25 kV करना है। बता दें, अशोक बिल्डकॉम को 24 महीने में यह काम पूरा करना है। यह भी पढ़ें- 5 दिन से इस Rs.15 से कम की कीमत वाले स्टॉक पर लग रहा अ...