नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- लिमिटेड ओवर क्रिकेट में गेंदबाजों की तो खूब कुटाई होती है, मगर हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में एक भारतीय गेंदबाज की इतनी कुटाई हुई कि उसके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह रिकॉर्ड है एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का। पुडुचेरी के कप्तान अमन खान जिन्हें इस बार आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झरखंड के खिलाफ 10 ओवर में 123 रन खर्ज डाले। यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा एक पारी में खर्चे गए सबसे ज्यादा रन है। इस लिस्ट में उन्होंने एक भारतीय को ही पछाड़ा है, जिसने विजय हजारे के इसी सीजन में 9 ओवर में 116 रन खर्च किए थे। यह भी पढ़ें- उस्मान ख्वाजा के लिए सिडनी टेस्ट होगा फेयरवेल मैच? कोच बोले- मेरी तरफ स...