नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयरों की आज जमकर खरिदारी हो रही है। कंपनी का शेयर सोमवार को 19.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह बैंकिंग स्टॉक का आल टाइम हाई है। बीते 37 महीने में किसी एक दिन में यह साउथ इंडियन बैंक के शेयरों की सबसे बड़ी उछाल है। आज 1.30 बजे तक के डाटा के अनुसार 238 मिलियन शेयरों की खरीद बिक्री हुई है। जोकि बैंकिंग स्टॉक के औसतन 29 मिलियन शेयरों की तुलना में 8 गुना अधिक है। यह भी पढ़ें- 5% उछला यह मल्टीबैगर स्टॉक, 6 महीने में दिया 340% का रिटर्न, भाव Rs.50 से कमक्यों दिखी तेजी साउथ इंडियन बैंक के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह सितंबर तिमाही का रिजल्ट है। दूसरी तिमाही में बैंक के इतिहास में अबतक का सबसे अधिक नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी का नेट प्रॉफिट स...