कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र 2025 का आगाज़ इस बार विशेष संयोगों के साथ हो रहा है। आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर सोमवार को मां दुर्गा का कलश स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ होगा। सोमवार के दिन शुरू होने के कारण माता का आगमन गज (हाथी) वाहन से माना गया है, जिसे अति शुभकारी माना जाता है। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार नवरात्र 10 दिनों का होगा और इसमें तिथियों की वृद्धि भी हो रही है। तिथि वृद्धि को शास्त्रों में अत्यंत शुभकारी फलदायक माना गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पूजा पंडालों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना सप्तमी तिथि 29 सितंबर को मूल नक्षत्र युक्त समयानुसार दोपहर 12:26 बजे से पूर्व की जाएगी। महा अष्टमी का व्रत 30 को महाअष्टमी का व्रत 30 सितंबर मंगलवार को रखा जाएगा। इस दि...