मेरठ, सितम्बर 14 -- 22 सितंबर को प्रस्तावित चौधरी चरण सिंह विवि के दीक्षांत समारोह में इस बार कच्छ क्षेत्र के चर्चित हस्तशिल्पी को मानद उपाधि मिलेगी। भुज और कच्छ के आसपास के गावों से आने वाले भीमजी कांजी वनकर चर्चित हैंडलूम बुनकर और हस्तशिल्पी हैं। कच्छ की विरासत को संजोने वाले इन्हीं भीमजी कांजी को सीसीएसयू मानद उपाधि देकर सम्मानित करेगा। भीमजी अपने परिवार की पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही बुनाई एवं कढ़ाई की इस कला को आज भी जीवित रखे हुए हैं। सीसीएसयू करीब चार साल बाद किसी शख्सियत को यह मानद उपाधि देगा। 2021 में विवि ने शहर के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.भूपेंद्र चौधरी को डीएससी की मानद उपाधि दी थी। 2023 में डॉ.भूपेंद्र का निधन हो गया था। डॉ.भूपेंद्र के बाद विवि 2025 में भीमजी कांजी को मानद उपाधि देने जा रहा है। कच्छ की बुनाई कला को भारत की पारं...