सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार जनपद में इस वर्ष भी 119 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी, जिन पर कुल 64710 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सूची के अनुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण छात्र संख्या, भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर तथा पर्या...