घाटशिला, अक्टूबर 7 -- घाटशिला। घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक बुरुडीह डैम में नौका परिचालन को लेकर इस बार भी ग्रहन लग सकता है ,क्योंकि समय बित जाने के बाद भी अबतक ना ही निलामी हुई है, नाही खराब पड़े नौका को प्रशासन द्वारा ठीक ही कराया गया है। नौका परिचालन के समय अक्टूबर माह से लेकर मार्च तक छ: माह की होती है, इन्दी छ: माह में निलामीकर्ता जो बोली लगाते है, वह कमा पाते है,साथ ही सरकार को राजस्व भी नियमानुसार जमा करते है, लेकिन अभी तक नौका परिचालन की निलामी नही होने और खराब पड़े बोट को ठीक नही होने या फिर नये बोट नही पहुंचपाने के कारण लोग यह अनुमान लगा रहे है कि इस बार भी बुरुडीह डैम में नौका परिचालन शायह ही हो पाये, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर माह अब विधान सभा चुनाव में ही प्रशासन का बित जायेगा, दिसंबर माह में नौका परिचालन का निलामी हो...