पटना, अक्टूबर 30 -- Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले एनडीए के नेताओं में जोश साफ झलक रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शंभवी चौधरी ने दावा किया है कि इस बार बिहार में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतकर दमदार वापसी करेगा। उन्होंने कहा, "जनता पूरी तरह तैयार और उत्साहित है... नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार दोबारा बनने जा रही है।" गौरतलब है कि एनडीए की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाएं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "बिहार की जनता खुद चुनावी मैदान में है, भाजपा-एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय है।" पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भाई-बहन एक बार फिर महान विजय का शंखनाद करेंगे।महागठबंधन के हमले भी तेज दूसरी तरफ राहुल गांधी ने महागठबंधन की ओ...