ग्वालियर, जून 8 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 जून से शुरू होने जा रहे MPL 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन, इस बार MPL के सभी मैचों में एंट्री फ्री नहीं होगी। मैच देखने के लिए टिकट खरीदना होगा। आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह MPL 2024 से जुड़ी है। इस साल 12 जून से 24 जून तक चलने वाले MPL 2025 में कुल 28 मैच होंगे जिसके लिए टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं।फ्री में MPL नहीं दिखाने की वजह बीते साल फ्री एंट्री के चलते फाइनल मुकाबले जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी। मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। स्टेडियम में उत्पात, पथराव और लाठियां चलने जैसी घटनाएं हुईं थीं। इस कारण ऑर्गेनाइजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार ऑर्गेनाइजर्स ने ऐसे हालातों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए...