प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। देश की आज़ादी और संविधान के सम्मान का पर्व 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस इस बार प्रयागराज में सेवा और संवेदनशीलता का भी संदेश देगा। इस अवसर पर पुलिस मित्र संगठन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के वैक्सीनेशन सेंटर हाल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य यह संदेश देना है कि जो हाथ तिरंगा फहराते हैं, वही हाथ किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान भी करें। पुलिस मित्र संगठन जनसहयोग के भाव से वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है। पुलिस मित्र की शुरुआत वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य आरक्षी आशीष कुमार मिश्रा की ओर से की गई थी। इसका मूल उद्देश्य यही ...