बागेश्वर, सितम्बर 5 -- हिमालय बचाओ अभियान को बागेश्वर में पंख लग गए हैं। लोग हिमालय की पीड़ा को अपने-अपने माध्मय से बयां कर रहे हैं। शुक्रवार को पांच स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 1130 लोगों ने हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा ली। इसमें तीन विद्यालय वोडिंग वाले शामिल रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस बाद बारिश में जो आपदा आई उससे मानव जीवन को सबक लेना होगा। प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ का जख्म पहाड़ों में दिख रहे हैं। यह भविष्य के लिए बड़ा संकेत भी दे रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा ली। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कांडा, जीआईसी घिंघारूतोता, जीआई नाचती व वन विभाग प्रांगण में लोगों ने शपथ ली। लोगों ने कहा कि जिले में हो रहे अवैध खड़िया खनन ने पहले ही पहाड़ को खोखला कर दिया था। इस बार बा...