मेरठ, जुलाई 11 -- भोले की भक्ति और आस्था का मेला कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। भोले की भक्ति में रमे शिवभक्त अब हाईवे पर नजर आने लगे हैं। भक्ति के ऐसे रूप दिखने शुरू हो गए हैं कि लोग इन्हें देख अंचभित हो जा रहे हैं। भोले इस बार जिन कांवड़ को सजाकर ला रहे हैं उनमें ऑपरेशन सिंदूर से लेकर योगी और मोदी की धूम है। बुलडोजर और ऑपरेशन सिंदूर की टी शर्ट में सजे कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कांवड़ यात्रा में इस बार राहुल गांधी, अखिलेश यादव के नाम की भी कांवड़ देखने को मिल रही है। सरधना और कालियागढ़ी क्षेत्र के युवक मोदी और योगी के नाम की कांवड़ लाएंगे। जागृति विहार निवासी तरुण भी तैयारियों में जुटा है। अतुल गुप्ता और प्रवीण दोनों मोदी और योगी के नाम की कांवड़ लाएंगे। खतौली के युवा ने राहुल गांधी के नाम से उठाई कांवड़ खतौली के जानसठ रोड...