नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- इटली की मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड अप्रिलिया (Aprilia) ने एक बार फिर अपनी स्पीड और स्टाइल से दुनिया को हैरान कर दिया है। कंपनी की लिमिटेड एडिशन सुपरबाइक अप्रिलिया RSV4 X-GP (Aprilia RSV4 X-GP) महज 14 दिनों में पूरी तरह सोल्ड आउट हो गई है। दुनिया भर में इसकी सिर्फ 30 यूनिट्स लॉन्च की गई थीं और सभी हाथों-हाथ बिक गईं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraक्यों है RSV4 X-GP इतनी खास? यह बाइक कोई आम मशीन नहीं, बल्कि Aprilia की MotoGP विरासत का प्रतीक है। RS-GP MotoGP बाइक की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कंपनी के नोएल रेसिंग डिपार्टमेंट (Noale Racing Department) ने इसे खास तौर पर बनाया है। इस बाइक को पहली बार कैटालुन्या ग्रांड प्रिक्स (C...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.