नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हुस्क्वर्ना (Husqvarna) की फेमस स्ट्रीट बाइक Svartpilen 401 को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 2024 से 2026 मॉडल्स के लिए ग्लोबल सेफ्टी रिकॉल जारी किया है, जिसकी वजह इंजन में लो-RPM पर स्टॉल होने की संभावित समस्या है, जिसे ठीक करने के लिए बाइक्स में ECU (Engine Control Unit) का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट बिल्कुल फ्री में किया जाएगा। इसे केवल ऑफिशियल Husqvarna डीलरशिप पर ही लागू किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 34 किमी. का माइलेज, कीमत मात्र Rs.4.69 लाख; अभी लेने पर अलग से Rs.52,500 की छूट क्या है समस्या? हुस्क्वर्ना मोबिलिटी (Husqvarna Mobility) ने अपनी इंटरनल क्वॉलिटी चेक्स के दौरान पाया कि कुछ परिस्थितियों में बाइक के लो-रेव्स पर इंजन स्टॉल हो सकता है, यानी बहुत कम...