नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Multibagger Stock: कल शुक्रवार को भले ही बाजार में सुस्ती छाई रही। लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) के शेयरों में तगड़ी उछाल देखने को मिली थी। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 11 प्रतिशत तक उछल गया था। बता दें, बीएसई लिमिटेड की लिस्टिंग एनएसई में हुई है। बीएसई के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पाण्डेय का फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट पर दिया बयान है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार 'एफएंडओ के प्रति हमारा व्यवहार संतुलित होना चाहिए। हमारा काम जारी है। अगर हम आने वाले समय में ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो उसपर पहले ही परामर्श पत्र जारी कर देंगे। जिसे आप देख पाएंगे।' इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने भी कहा था कि सरकार एफएंडओ का प्रतिबंधित नहीं कर...