नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- आप जितना भी ब्लश, हाइलाइटर और फाउंडेशन लगा लें, लिपस्टिक के बिना मेकअप हमेशा अधूरा लगता है। त्योहार का मौसम चल रहा है, करवा चौथ और दिवाली आने वाली है, वहीं इसके तुरंत बाद वेडिंग सीजन भी शुरू हो जाएगा। इन दिनों महिलाएं मेकअप को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। मेकअप लुक कंप्लीट करने में लिपस्टिक का एक बड़ा रोल है। लिपस्टिक न केवल मेकअप लुक कंप्लीट करती है, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाती है। अगर आपको अलग-अलग लिपस्टिक शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है! तो यहां 8 बेस्ट लिपस्टिक कॉम्बो के ऑप्शंस हैं। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इन लिपस्टिक कॉम्बो में आपको अलग-अलग शेड्स मिल जाएंगे। साथ ही ये लिपस्टिक पोर्टेबल हैं, जिन्हें आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। ये आपके मेकअप पाउच से लेकर आपके हैंड पर्स में आसानी ...