इंदौर, जून 12 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान हुई इस क्रूर हत्या को लेकर राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा किया है कि उनकी भाभी सोनम ने बॉलीवुड फिल्म 'हमराज' से प्रेरित होकर इस हत्याकांड की साजिश रची। क्या वाकई एक थ्रिलर फिल्म की कहानी हकीकत में उतर आई? आइए, इस मामले की परतें उघाड़ते हैं और देखते हैं कि 'हमराज' की कहानी और राजा की हत्या में कितनी समानताएं हैं।'हमराज' फिल्म के क्या कनेक्शन 2002 में रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की थ्रिलर फिल्म 'हमराज' में अमीषा पटेल (प्रिया) अपने प्रेमी अक्षय खन्ना (करण मल्होत्रा) के साथ मिलकर अपने अमीर पति बॉबी देओल (राज सिंघानिया) की हत्या की साजिश रचती है। फिल्म में प्रिया और करण पैसे और प्यार के लिए राज को शा...