नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपने पुराने साथी सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने 27 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज को फिर से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह दी है। गेल और सरफराज आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए एकसाथ खेल चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरफराज में आए बदलाव को देखा है। ऐसे में गेल ने भारतीय सेलेक्टर्स को आड़े हाथ लेते हुए उनपर सरफराज के वजन को मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। सरफराज को इंग्लैंड की धरती पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था। वह भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 37.10 के औसत से 371 रन बनाए। गेल ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कहा, "उसे (सरफराज खान) टीम में होना चाहिए। उसे कम से कम टेस्ट टीम में तो होना चाहिए। उसने इंग्लैंड के खि...