नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक के शेयरों में करीब 4 साल का सबसे बड़ा उछाल आया है। डीसीबी बैंक के शेयर सोमवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 148.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में यह तेजी आई है। डीसीबी बैंक के शेयर सोमवार को अप्रैल 2022 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा उछले हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने डीसीबी बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। बैंक को हुआ है 184 करोड़ रुपये का मुनाफाडीसीबी बैंक की कोर नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 17 पर्सेंट बढ़कर 596 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 509 करोड़ रुपये थी। ...