नई दिल्ली, अगस्त 11 -- वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में होने वाले दो अहम फैसलों की खबर से निवेशकों में उत्साह था और शेयर 5% अपर सर्किट तक पहुंच गए। शेयर अब 10.59 रुपये पर पहुंच गए है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका बोर्ड दो बड़े प्रस्तावों पर विचार करेगा पहला इक्विटी शेयरों का 1:10 के अनुपात में स्प्लिट। मतलब, अगर आपके पास एक शेयर है तो वह दस शेयरों में बदल जाएगा। दूसरा, 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की संभावना। यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिल सकता है।अंतिम मुहर बोर्ड के फैसले, सेबी और शेयरधारकों की मंजूरी पर कंपनी का कहना है कि ये कदम शेयरों की तरलता (Liquidity) बढ़ाने, शेयरधारकों का आधार (Shareholder Base) व्यापक बनाने और निवेशकों के ल...