नई दिल्ली, अगस्त 20 -- रेनो इंडिया ने अपना जुलाई 2025 सेल्स का ब्रेकअप जारी कर दिया है। कंपनी के लिए सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं रहे। उसे सालाना और मासिक आधार पर डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी के लिए उसकी ऑल न्यू ट्राइबर के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। जबकि दूसरे मॉडल की सेल्स तेजी से गिर रही है। कंपनी ने जुलाई में कुल 2,575 यूनिट बेचीं। जबकि जुलाई 2024 में इसकी 2,832 यूनिट बिकी थीं। यानी कंपनी ने 257 यूनिट कम बिकीं। जबकि, जून 2025 में कंपनी ने 2,625 यूनिट बेची थीं। चलिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। रेनो की मॉडल वाइज ईयरली सेल्स की बात करें तो ट्राइबर की जुलाई 2025 में 1,987 यूनिट बिकीं। जबकि जुलाई 2024 में ये आंकड़ा 1,457 यूनिट का था। यानी इसकी 530 यूनिट ज्यादा बिकीं। काइगर की जुलाई 2025 में 323 यूनिट बिकीं। जबकि जुलाई 2024 में...