नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारतीय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेल्स के आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं। इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) सबसे ऊपर है। इस कंपनी ने पिछले कुछ महीने के दौरान टाटा, हुंडई, किआ, टोयोटा जैसी कंपनियों को डोमिनेट किया है। पिछले महीने यानी सितंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री में महिंद्रा ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) को पीछे छोड़ दिया। महिंद्रा ने यूटिलिटी व्हीकल (UV) की घरेलू बिक्री 56,233 यूनिट दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 51,062 यूनिट से 10% अधिक है। इस बीच, हुंडई ने घरेलू बाजार में 51,547 यूनिट बेची, जो सितंबर 2024 में 51,101 यूनिट से मामूली रूप से ज्यादा है।GST में बदलाव से बिक्री में तेजी दोनों कंपनियों ने सितंबर में अपनी बिक्री में तेजी का क्रेडिट छोटी कारों पर लगने वाले ...