नई दिल्ली, जुलाई 21 -- सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है जहां विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर संसद में मुसलमानों के लिए आवाज उठाने की अपील की है। महबूबा ने अपनी चिट्ठी में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न, बेदखली और अधिकारों के हनन पर चिंता जताते हुए इस मुद्दे पर बातचीत की अपील की है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि घृणा और भय से बढ़ते माहौल में, कई लोग उम्मीद खो चुके हैं और पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहे हैं और ऐसे समय में राहुल गांधी उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर खड़े हैं। महबूबा मुफ्ती ...