नई दिल्ली, अगस्त 6 -- महिंद्रा ग्रुप के 14000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी के शेयर के रूप में वन-टाइम दिवाली बोनस मिलेगा। इस तोहफे की कुल वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपये होगी। दिवाली बोनस के रूप में कंपनी के स्टॉक पाने वाले कर्मचारियों में फैक्ट्री और शॉपफ्लोर वर्कर्स भी शामिल हैं। महिंद्रा ग्रुप की 3 इकाइयों- महिंद्रा एंड महिंद्रा (ऑटो एंड फार्म सेक्टर्स), महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल और महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी- के कर्मचारी वन-टाइम एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ईसॉप या ESOP) शामिल होंगे। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। पहली बार कंपनी स्टॉक के रूप में दिया जा रहा दिवाली बोनसभारत में यह पहला मौका है, जब कंपनी स्टॉक के रूप में कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया जा रहा है। साथ ही, यह पहला मौका है जब महिंद्रा अपने शॉपफ्लो...