नई दिल्ली, जून 18 -- Hindustan Zinc shares: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 452.5 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, वेदांता ने बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 1.71 प्रतिशत या 7.2 करोड़ शेयर बेचे हैं। इसका ट्रांजेक्शन साइज लगभग 3,323 करोड़ रुपये था। डील के लिए फ्लोर प्राइस 460.5 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह एनएसई पर हिंदुस्तान जिंक के पिछले बंद भाव 485.95 रुपये से 5 प्रतिशत कम है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर, 2024 तक वेदांता के पास कंपनी में 63.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।क्या है डिटेल राजस्थान में नए इंटीग्रेटेड जिंक मेटल परिसर में देबारी में 250 केटीपीए क्षमता वाला स्मेल्टर और विस्तारित खनन परिचालन शामिल होंगे। हिंदुस्तान जिंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, "यह विस...