पटना, दिसम्बर 22 -- पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने को लेकर उठा विवाद अभी थमा नहीं है। अब जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्या किया और क्य नहीं किया यह उनका मामला है, मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं करना चाहता हूं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने हिजाब खींच दिया वैसे नहीं करना चाहिए था। इस तरीके का काम उनको नहीं करना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...