नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गंभीर चिंता जताई है। शुक्रवार को उन्होंने कहा, 'हम चिंतित हैं। बांग्लादेश में कुछ असंयमित तत्व बड़ी मूर्खतापूर्ण बातें कह रहे हैं। आपने हाल ही में एक छात्र नेता का बयान देखा होगा जिसमें उसने कहा कि वह भारत के शेष हिस्से से सात राज्यों को अलग करने जा रहा है। वह ऐसा कौन है जो इस तरह की बात करता है? लेकिन लोग ऐसा कर रहे हैं। इसलिए हम बहुत सतर्क हैं कि ऐसे तत्व खुलेआम घूम रहे हैं।' यह भी पढ़ें- क्या था उस्मान हादी का ग्रेटर बांग्लादेश प्लान,भारत के किन इलाकों पर थी बुरी नजर संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शशि थरूर ने कहा, 'हम आशा करते हैं कि अधिकारियों की ओर से कुछ रचनात्मक कदम उठाए जाएंगे । बांग्लादेश में भारत के मौलिक हितों को कोई नुकसान...