नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Defence Stock: डिफेंस कंपनी MTAR Technologies Ltd को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उन्हें 310 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह सिविल न्यूक्लियर पावर सेक्टर में मिला है। इस वर्क ऑर्डर की जानकारी कंपनी ने 18 दिसंबर 2025 को दी है। MTAR Technologies Ltd ने बताया है कि उन्हें घरेलू स्तर पर 310 करोड़ रुपये का काम मिला है। जिसे 2030 तक पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 6 दिसंबर को भी एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला था। बता दें, कंपनी के शेयरों में अगले हफ्ते भी हलचल देखने को मिल सकता है। 6 दिसंबर को कंपनी को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला था। जिसे अप्रैल 2028 में पूरा करना है। इस वर्क ऑर्डर की कीमत 194 करोड़ रुपये की है। यह भी पढ़ें- बेंगलुरू के इस हॉस्पि...