नई दिल्ली, जून 12 -- BEL Share: ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयर लगातार फोकस में हैं। बीईएल के शेयर की कीमत में गुरुवार को मामूली बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गए। बीएसई पर बीईएल के शेयर 0.71% बढ़कर Rs.395.70 प्रति शेयर पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस ने रक्षा पीएसयू कंपनी के शेयर बेचे हैं।क्या है डिटेल निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने मार्च 2020 से जून 2025 के महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के काफी इक्विटी शेयर बेचे हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) पर खुले बाजार के जरिए बीईए...