नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत के दोपहिया वाहन बाजार में सितंबर 2025 का महीना जबरदस्त रहा। FADA (Federation of Automobile Dealers Association) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टू-व्हीलर रिटेल सेल्स में 6.51% की साल-दर-साल बढ़त दर्ज की गई है। नए GST 2.0 टैक्स स्ट्रक्चर, त्योहारी ऑफर्स और रूरल मार्केट की रिकवरी ने मिलकर बाइक-स्कूटर बिक्री को रफ्तार दी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कार्तिक मास में करें तुलसी से जुड़े ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्नकुल बिक्री का हाल सितंबर 2025 में कुल 12,87,735 टू-व्हीलर बेचे गए। पिछले साल के 12,09,072 यूनिट्स के मुकाबले यह 6.51% की बढ़त है। हालांकि, अगस्त 2025 की तुलना में बिक्री में 6.26% की मामूली गिरावट देखी गई। YTD (वर्ष-से-अब तक) आधार पर बिक्री 3.07% बढ़ी है। हीरो फिर बनी देश...