सीतापुर, अक्टूबर 11 -- पिछले दिनों कानपुर और अयोध्या में घर के अंदर हुए धमाकों के बाद यूपी पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अवैध पटाखा कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस जगह-जगह जाकर जांच पड़ताल कर रही है। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने सीतापुर के एक घर से मौत का सामान बरामद किया है। घर के अंदर पटाखों का अवैध भंडार हो रखा था। पुलिस ने यहां से 71 पेटी विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस पूरी विस्फोटक सामग्री का गत्ते सहित कुल वजन करीब 16 कुंतल है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार के निर्देशन में कोतवाली सिधौली पुलिस टीम ने मोनू फायर वर्कस एवं थोक एवं फुटकर विक्रेता के यहां से यह विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से कस्बे के नरोत्तम नगर निवासी आरोपी मो. आमिर पुत्र जहीर अहमद औ...