नई दिल्ली, जून 24 -- Capacite Infraprojects Ltd के लिए आज का दिन शानदार रहा है। कंपनी को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट से 621 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत Capacite Infraprojects Ltd को मुंबई के भिंडी बाजार में कंस्ट्रक्शन का काम करना है। बता दें, यह तीसरा बड़ा ऑर्डर है जो सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट से मिला है। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहे हैं ये 3 रेलवे स्टॉक, लिस्ट में RVNL का भी शेयर2778 करोड़ रुपये रहा मार्केट कैप बीएसई में यह Capacite Infraprojects Ltd के शेयर 322.45 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 329.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक हाई 465 रुपये और 52 वीक लो लेवल 270 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2778.82 करोड़ रुपये का है।...