नई दिल्ली, जून 9 -- वीवो से जुड़े टेक ब्रैंड iQOO के 5G और गेमिंग स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और इसके पास बड़ा यूजरबेस है। कंपनी ने भारत में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं और इसका जश्न मनाते हुए iQOO 5th Anniversary Sale की घोषणा की है। 13 जून तक चलने वाली इस सेल के दौरान कंपनी के ढेरों डिवाइसेज को सस्ते में खरीदा जा सकता है और चुनिंदा मॉडल्स पर बेस्ड डील का फायदा दिया जा रहा है। आइए आपको इन डील्स के बारे में बताते हैं।iQOO 13 कंपनी का फ्लैगशिप फोन 2000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है और इसे 52,999 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका दिया गया है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ ग्राहकों को iQOO TWS 1e इयरबड्स एकदम फ्री में दिए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में मिल रहे हैं OnePlus के ये सारे स्मार्टफोन्स, को...