नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारत में फ्लाइंग टैक्सी का सपना अब सिर्फ कॉन्सेप्ट वीडियो या कंप्यूटर सिमुलेशन तक सीमित नहीं रहा। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी सरला एविएशन (Sarla Aviation) ने देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की ग्राउंड टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह भारत में अब तक का सबसे एडवांस स्टेज माना जा रहा है, जहां एक eVTOL (Electric Vertical Take-Off and Landing) एयरक्राफ्ट को हकीकत में परखा जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ये 3 कारेंभारत की सबसे बड़ी निजी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग मशीन SYLLA SYL-X1 भारत की सबसे बड़ी निजी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग मशीन है। सरला एविएशन (Sarla Aviation) द्वारा टेस्ट किया जा रहा एयरक्राफ्ट SYLLA SYL-X1 नाम का एक हाफ-स्केल ...