नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत के ऑटो सेक्टर में अगस्त 2025 का महीना हुंडई इंडिया के लिए खास रहा। कंपनी ने 44,001 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर महिंद्रा को पछाड़कर फिर से नंबर-2 की पोजिशन हासिल कर ली। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त 2024 (49,525 यूनिट्स) से करीब 11% कम है, लेकिन जुलाई 2025 के 43,973 यूनिट्स की तुलना में लगभग समान रहा। आइए कंपनी की बिक्री डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी वाली विक्टोरिस के सभी वैरिएंट में नंही मिलेगा ADAS, देखें डिटेलअगस्त 2025 में हुंडई की बिक्री अगस्त 2025 में हुंडई क्रेटा (Creta) की बिक्री 15,924 यूनिट रही। इसने लगातार 15 हजार+ बिक्री हासिल की और इस बार भी हुंडई की रीढ़ साबित हुई। वहीं, वेन्यू (Venue) ने 8,109 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। यह पिछले साल के मुकाबले गिरावट है, लेकिन आने वाले न्यू-...