नई दिल्ली, जून 29 -- भारत में लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) एक बार फिर से अपने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह इस साल की तीसरी कीमत वृद्धि होगी, जो सितंबर 2025 से लागू की जाएगी। इस बार कीमतों में 1.5% तक इजाफा किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने जनवरी और जून में भी इतनी ही बढ़ोतरी की थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी होगी शामिलयूरो के मुकाबले रुपये का गिरना है वजह मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर ने बताया कि कीमतें बढ़ाने की मुख्य वजह यूरो के मुकाबले रुपये का गिरता मूल्य है। उन्होंने कहा पहली बार यूरो की कीमत 98 भारतीय रुपये के पार गई है, जबकि हमने जब कीमतें तय की थीं, तब यूरो 89-90 रुपय...