नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी ड्यूल-पर्पज धाकड़ बाइक KLX230 (MY2026) के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। अब कंपनी इस बाइक पर 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है, जो ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसेमंद राइडिंग का भरोसा देती है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे ग्राहकों का भरोसा कावासाकी की बाइक्स पर बढ़ेगा और बिक्री में उछाल आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ब्रेजा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, बलेनो छोड़ इस मारुति कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहकसिर्फ 2,499 में 7 साल की सेफ्टी कावासाकी (Kawasaki) ने बताया कि KLX230 बाइक पर अब स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी के साथ ग्राहक सिर्फ 2,499 खर्च करके एक्स्ट्रा 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ले सकते हैं, यानी इसके साथ ग्राहकों को कुल मिलाकर 10 साल तक की कवरेज मिल जाएगी। बता दें...