नई दिल्ली, जून 21 -- विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के वैनगार्ड ग्रुप (Vanguard Group) ने शुक्रवार को सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयर खरीदे हैं। कंपनी ने विशाल मेगा मार्ट में 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। इस हिस्सेदारी के लिए विशाल मेगामार्ट ने 655 करोड़ रुपये का भुगतान ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए किया है। बता दें, शुक्रवार को इस खबर का असर विशाल मेगामार्ट के शेयरों पर भी देखने को मिला। कंपनी के शेयर 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 128.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वैनगार्ड ग्रुप ने अपने सहयोगी कंपनियों के जरिए विशाल मेगामार्ट के 5.04 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 2 बार में की गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार Vanguard Group ने 129...