नई दिल्ली, अगस्त 22 -- देश के अंदर जब भी सिंगल डे में सबसे ज्यादा कार डिलीवरी की बाद आती है, तब उसमें साउथ सबसे आगे नजर आता है। दरअसल, एक बार फिर यहां से एक दिन में कार डिलीवरी की सेंचुरी लग गई है। वोक्सवैगन इंडिया ने मलयालम कैलेंडर के पहले महीने चिंगम की शुरुआत से केरल में एक ही दिन में 106 कारों की डिलीवरी कर डालीं। यह आयोजन ओणम उत्सव के समय हुआ, जो पारंपरिक रूप से राज्य में व्हीकल की अधिक खरीदारी से जुड़ा समय है। केरल ऐतिहासिक रूप से यूरोपीय ब्रांडों के लिए एक मजबूत आधार रहा है और वोक्सवैगन की रणनीति इसी प्राथमिकता पर आधारित है। इस उपलब्धि के साथ, कंपनी ने वर्टूस सेडान और ताइगुन SUV के लिए एक नया फ्लैश रेड कलर ऑप्शन पेश किया। खास बात यह है कि यह कलर फिलहाल केवल केरल में और दोनों मॉडलों के GT लाइन वैरिएंट पर ही उपलब्ध है। त्योहारी खरीदा...