नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर निर्माता कंपनी जेलियो ई-मोबिलिटी ने अपनी लोकप्रिय ईवा लाइनअप के तहत 3 नए मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ईवा ईको LX, ईवा ईको ZX और एक अपडेटेड ईवा ZX प्लस (फेसलिफ्ट) पेश किया है, जो डेली सिटी राइड के लिए आरामदायक और स्टाइलिश ऑप्शन है। यह नया ईवा लाइनअप खासतौर पर युवा राइडर्स, महिला राइडर और परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह मॉडल अब देशभर के जेलियो डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं और बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह भी पढ़ें- बजट SUV हुंडई वेन्यू के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, 20% ग्राहकों ने सिर्फ ये चुना ईवा ईको LX ईवा ईको LX डेली सिटी राइड के लिए डिजाइन की गई है। यह 48/60V BLDC मोटर से लैस है, जो 60-90 किमी की रेंज देती है और प्रति चार्ज केवल 1.5 यूनिट बिजली की खपत...