नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- भारत की प्रमुख वैन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अपने सभी वाहनों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। कंपनी ने ट्रैवलर (Traveller), ट्रैक्स (Trax), मोनोबस (Monobus), अर्बेनिया (Urbania) और गुरखा (Gurkha) जैसे अपने सभी मॉडल्स पर 3 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) सेवा की घोषणा की है। यह कदम भारत के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपने तरह का पहला है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर ओनरशिप अनुभव देना है। यह भी पढ़ें- मारुति का नया कीर्तिमान! बन गई जम्मू-कश्मीर में रेल से कार भेजने वाली पहली कंपनी24x7 सहायता - कहीं भी, कभी भी नई RSA सर्विस 24 घंटे, 365 दिन उपलब्ध रहेगी। यानी, अगर गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो जाए या कोई तकनीकी दिक्कत आ जाए, तो फोर्स मोटर्स (Force Mo...