नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- साल 2025 भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए बदलावों से भरा रहा। जिस ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने पिछले साल तक मार्केट पर दबदबा बना रखा था, उसी कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 2025 में आधे से भी कम हो गई। वहीं, TVS, बजाज (Bajaj), एथर (Ather) और हीरो (Hero) जैसे वाहन निर्माता तेजी से आगे बढ़ते नजर आए। आइए जरा विस्तार से इस रिपोर्ट की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतओला इलेक्ट्रिक को लगा बड़ा झटका सरकारी VAHAN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का मार्केट शेयर 36.7% था, जो 2025 में घटकर 16.1% हो गया। कंपनी ने 2025 में 1,96,767 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए। दिलचस्प बात यह है कि यह गिरावट ऐसे समय पर हुई, जब EV ...